#
Home/Documents/State Orders

राज्य सरकार द्वारा पारित विभिन्न आदेश



Notifications and Orders from gov of jharkhand during covid 19 period

आत्मनिर्भर भारत के तहत राज्य में COVID-19 संक्रमण की विपदा को दृष्टिगत रखते हुए प्रवासी/फॅसे हुए प्रवासी मज़दूरों को माह मई 2020 एवं जून 2020 के लिए 5 किलोग्राम चावल प्रति प्रवासी प्रतिमाह मुफ्त वितरण करने हेतु जिलावार आवंटन से सम्बंधित ||

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों को जुलाई 2020 से नवंबर 2020 तक के अवधि के लिए 5 किलोग्राम खाद्यान (चावल एवं गेहूं) प्रति लाभुक प्रतिमाह मुफ्त में वितरित करने के सम्बन्ध में |

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुकों को अप्रैल 2020 से जून 2020 तक के अवधि के लिए 5 किलोग्राम खाद्यान (चावल ) प्रति लाभुक प्रतिमाह मुफ्त में वितरित करने के सम्बन्ध में |

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत आच्छादित लाभुकों को आगामी दो माह अप्रैल 2020 एवं मई 2020 का खाद्यान अग्रिम के रूप में वितरित करने के के सम्बन्ध में |

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की अधिसूचना संख्या - 61 (13) दिनांक - 16. 03. 2020 द्वारा COVID-19 को Epidemic disease अधिसूचित किये जाने के फलस्वरूप उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए पारित आदेश |

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग की अधिसूचना संख्या - 61 (13) दिनांक - 16. 03. 2020 द्वारा COVID-19 नामक महामारी की गंभीरता को देखते हुए The Jharkhand State Disease (COVID-19 Regulation 2020 ) जारी किये जाने सम्बन्धी आदेश |

JSFC Updates
झारखण्ड राज्य खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष, श्री हिमांशु शेखर चौधरी एवं माननीय सदस्या श्रीमती शबनम परवीन दिनांक 19-02-2022 से दिनांक 23 -02-2022 तक जामताड़ा, दुमका एवं गोड्डा जिले से सम्बंधित भ्रमण प्रतिवेदन |
झारखण्ड खाद्य आयोग के माननीय अध्यक्ष, श्री हिमांशु शेखर चौधरी एवं माननीय सदस्या श्रीमती शबनम परवीन के दिनांक - 22-08-2022 से दिनांक- 24 -08-2022 तक बोकारो एवं धनबाद जिले से सम्बंधित भ्रमण प्रतिवेदन |
Minutes of Proceedings, Dated : 29-04-2022
Minutes of Proceedings, Dated : 18-04-2022
Annual Report (Period : 01st July 2018 to 30th June 2020)
One Nation One Ration card के तहत National/Inter State Portability में खाद्यान्न उठाव में अस्थायी छूट के संबंध में।
संकल्प - केंद्र प्रायोजित umbrella ICDS के अंतर्गत आंगनवाड़ी सेवाएं योजना के अधीन पूरक पोषाहार कार्यक्रम के अंतर्गत 03 -06 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों पर गर्म ताजा पोषाहार (Hot Cook Meal) उपलब्ध कराने निमित्त कार्यान्वयन प्रक्रिया में संशोधन सम्बन्धी प्रस्ताव की स्वीकृति के सम्बन्ध में